10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने प्रेषित किया ज्ञापन, सस्ता- गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल


पिथौरागढ़ पांगला गांव की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता भवान सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक 10 सू़त्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में गांव के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार, क्षतिग्रस्त मार्गो को सुधारे जाने, विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं व शिक्षा व्यवस्था सुधारे जाने सहित अन्य 10 सूत्रीय मांगें शामिल हैं।

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में वंचित आंदोलनकारियों के चिंहीकरण की कार्रवाई पूरी न किए जाने पर वंचित आंदोलनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्रवाई पूरी किए जाने की मांग की है। आज वंचित राज्य आंदोलकारी संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक के नेतृत्व में चिंहीकरण की कार्रवाई पूरी न किए जाने की मांग का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सभासद राजेंद्र जंग, भूपेंद्र मारकाना, सुभाष तिवारी सहित तमाम वंचित राज्य आंदोलनकारी शामिल थे ।
पिथौरागढ़ में सस्ता- गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल आज 23 वें दिन भी जारी रही। संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडे व सचिव कैलाश जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी विक्रेताओं ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने बात कही है। टकाना रामलीला मैदान आज प्रदर्शन करते हुए सस्ता- गल्ला विक्रेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन करने वालों में ललित महर, कैलाश उप्रेती, भागीरथी बिष्ट, कमल टम्टा, अनिल जोशी, संजीव बोरा, केशव कांडपाल, षष्टी बल्लभ तिवारी, विनोद जोशी, गोविंद सिंह, श्याम सिंह, राजेंद्र बिष्ट सहित दर्जनों विक्रेता शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।