युवक से 115 नशीले इंजेक्शन बरामद
चयनित स्थानों पर लगवाए कॉन्वेक्स मिरर

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार पुलिस की नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से एक व्यक्ति मो. दानिश उर्फ पिंडारी उम्र. 28 वर्ष, बनभूलपुरा के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक शंकर नयाल, कानि. भूपेन्द्र जेष्ठा, का लक्ष्मण राम व दिलशाद अहमद शामिल थे।
इधर एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगर में संभावित दुर्घटना स्थलों को चयनित कर निरीक्षक यातायात हल्द्वानी शिवराज सिंह व पुलिस टीम द्वारा फतेहपुर मोड़, भाखड़ा पुल लामाचौड़, गिरजा बिहार यूपीसीएल कमलुवागांजा, लाईफ लाईन तिराहा, धानमील तिराहा, आर्मी गेट के सामने, राधे मोहन टडन मोड स्टेडियम रोड हल्द्वानी, सिंह सर्जीकल तिराहा स्टेडियम रोड हल्द्वानी चयनित स्थानों पर रोड सेफ्टी कन्वैक्स मिरर लगाए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।