128 महिला व 155 पुरुष कुल 283 यात्रियों ने की यात्रा पूरी
निगम की व्यवस्थाओं की सराहना

कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित पवित्र आदि कैलाश यात्रा वर्तमान में लगातार जारी है। यात्रा के तहत अब तक 12 यात्री दल देश के विभिन्न राज्यों व जनपदों से आदि कैलाश की यात्रा कर चुके हैं। यात्रा दल काठगोदाम आदि कैलाश, काठगोदाम एक्सप्रेस आदि कैलाश, और टनकपुर आदि कैलाश के नाम से आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा करके लौट चुके हैं।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के पिथौरागढ़ टीआरसी प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने बताया कि अब तक 12 दलों में 128 महिला व 155 पुरुष कुल 283 यात्री पिथौरागढ़ होते हुए यात्रा कर चुके हैं। इनमें धारचूला से धारचूला यात्रा करने वाले यात्री शामिल नहीं है। गुरूरानी ने बताया कि प्रत्येक दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलवाकर व शपथ रजिस्टर भराकर जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक यात्री दल को उच्च हिमालय क्षेत्र में लगने वाले छह पौधे दिए जा रहे हैं। यात्रियों द्वारा काला पानी, नाभीढांग जौलिगकौग, गुंजी में निगम कर्मचारी व आईटीबीपी की मदद से रोपित किया जा रहा है।
बताया कि पवित्र भोजपत्र के पौधे नाभीढांग व जौलिगकौग में लगाए जा रहे हैं जिसकी देखरेख नाभीढांग के प्रबंधक होशियार सिंह व उनकी टीम व जौलिगकौग के प्रबंधक मोहन सिंह व उनकी टीम के द्वारा प्रत्येक दिन खाद व पानी डालकर पौधों की सेवा की जा रही है। साथ ही यात्रियों को हिमालय क्षेत्र में कूड़ा न करने व पड़े हुए कुड़े को इकट्ठा कर लाकर उसे धारचूला में निस्तारण करने की शपथ दिलाई जा रही है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सहयोग दिया जा रहा है । निगम के प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में निगम के कर्मचारी पूर्ण मनोयोग के साथ काम कर रहे हैं । यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिन यात्रियों ने यात्रा कर ली है वह भी निगम की व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।