155 अंक प्राप्त कर सीमांत के मुक्केबाज रहे अव्वल, देहरादून ने दूसरा और पौड़ी रहा तीसरे में
पुरस्कार वितरण के साथ प्रादेशिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता

पिथौरागढ़ के स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रादेशिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट व .जिला बॉक्सिंग संघ सचिव अजय राठौर द्वारा फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ करवाया। पहले सत्र के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज मनोज शर्मा थे। फाइनल मुकाबले के 19 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर ऑफ दी टूर्नामेंट ट्रॉफी ओवरऑल.स्व.जीवंती देवी, दीवान सिंह महर की स्मृति में व्यायाम शिक्षक कैलाश महर द्वारा समीर बोरा, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ को दिया गया। बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर ऑफ दी टूर्नामेंट ट्रॉफी ;ओवरऑल स्व. कौशल्या देवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की स्मृति में .प्रवीण वर्मा शारीरिक शिक्षक द्वारा कोमल लोहिया पिथौरागढ़ को दिया गया।

बेस्ट कॉम्पिटेटिव यश दुर्गापाल, देहरादून व बेस्ट ऑफिसियल विनीता महर, पुलिस एएसआइ को चुना गया। ओवरऑल चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ ने 155 अंक प्राप्त कर प्रथम, देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज 131 अंक, द्वितीय तथा पौड़ी ने 69 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चयनकर्ता की भूमिका में धर्मेन्द्र बोरा, जोगेंद्र बोरा, भगवत रावत, पुष्पा नैनीताल, मोहन गौड़ देहरादून और मंच संचालक भूपेंद्र चौहान व बाउट एनाउंसर सीएस भंडारी थे।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर देवीचंद, अन्तर्राष्टीय कोच जनार्दन उप्रेती,
अंतर्राष्ट्रीय रैफरी जोगेंद्र बोरा, राष्ट्रीय रैफरी धर्मेन्द्र बोरा, सुरेंद्र बिष्ट, निखिल महर, पीजे थापा, रविन्द्र सिंह ठाकुर, सुनीता मेहता रावत, मोहन गौड़, हेम उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बंशीधर जोशी सहित व्यायाम शिक्षक मौजूद थे। जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर सभी का अभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।