हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जनपद में अवैध गतिविधियों में पर अंकुश लगाने के लिए उनमें सलिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार दिए गए निर्देशों के क्रम में गौचर पुलिस ने 17 ओरापियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस चौकी गौचर पुलिस को देर शाम सूचना मिली की चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक होटल के पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
जुए की फड से 55,600 रूपए की नकदी तथा 03 ताश की गड्डी बरामद करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में रोशन कुमार, गजेंद्र सिंह, दीपक बिष्ट, बृजमोहन टम्टा, प्रवीण बिष्ट, राजेंद्र लाल, कुंवर सिंह, कमल सिंह, विक्रम सिंह, विनोद लाल, कैलाश बिष्ट, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, द्वारीलाल, देवेंद्र चौहान, हंस बहादुर व राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं।
जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गौचर उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह व अशोक रावत, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व सुशील कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।