
ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर क्षेत्र से पुलिस ने 185.15 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 18 लाख रूपए आंकी गई है। चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी थानाध्यक्ष टनकपुर बच्ची सिंह बिष्ट तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में भारत.नेपाल मार्ग में रोखड़ बन्धा के निकट संयुक्त चैकिंग के दौरान एक बाइक से 02 आरोपियों अमरजीत सिंह निवासी. ग्राम रघुलिया, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा नानक सिंह, उम्र 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । बरामद स्मैक की कीमत 18 लाख रूपए आंकी गई है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 123 लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने, मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधि व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी ।
सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को पुलिस टीम ने हटाकर बाधित यातायात को सुचारु करवा दिया। बागेश्वर के कनगाड़ के पास जंगल में आग लगने से एक विशालकाय पेड़ के रोड पर गिरने से यातायात बाधित हो गया है। सूचना पर झिरोली थाने से अपर उप निरीक्षक किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय व वन विभाग की मदद से पेड़ को रोड से हटाकर बाधित यातायात को सुचारु कराया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।