शराब के नशे में गिरे एक युवक के 19,500 रूपए
पुलिस की त्वरित कार्यवाही व होटल स्वामी की ईमानदारी से मिले

एक युवक से शराब के नशे में एक होटल में 19,500 रूपए गिर गए, होटल स्वामी महिला व पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते युवक को रकम वापस मिल गई।
बीते दिवस नेपाल मूल का वीर बहादुर थापा, हाल निवासी मोटासिमल बागेश्वर जो थाना कोतवाली बागेश्वर आया और उसके द्वारा बताया गया कि उसके जेब में 19,500 ₹ थे जो मार्केट में कहीं खो गए हैं।
जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए चीता मोबाइल में नियुक्त आरक्षी गिरीश बजेली तथा मनीष मवारी को पीड़ित द्वारा बताए अनुसार स्थान पर भेजा गया। जहां होटल स्वामी सोनी शाह द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति होटल में आया था और शराब के नशे में होने के कारण पैंसे वहीं गिराकर चला गया।
उसके जाने के बाद उनकी नजर गिरे हुए पैंसों पर पड़ी तो व्यक्ति को आवाज दी परंतु उसने नहीं सुना जिस कारण वे इन पैंसों को थाना कोतवाली में जमा करने जा रही थी। होटल स्वामी की इस ईमानदारी की प्रभारी निरीक्षक द्वारा सराहना की गई तथा उक्त वीर बहादुर थापा को उसकी सम्पूर्ण धनराशि वापस की गई।रकम मिलने पर नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा पुलिस तथा होटल स्वामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।