20 लाख की स्मैक के साथ एक नाई सहित दो तस्कर गिरफ्तार
शिक्षण संस्थानो में अध्यनरत छात्रो तथा स्थानीय लोगो को करते थे स्मैक की सप्लाई

ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत विकासनगर पुलिस टीम ने 20 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिवस कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आम के बाग के पास चैकिंग के दौरान 02 आरोपियों तस्लीम पुत्र मुरसलीन व नदीमं पुत्र तहजीब को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा कुल 67.91 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटरसाइकिल को सीज किया गया। आरोपियों के विरूद्व कोतवाली विकासनगर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नदीम ने बताया कि नाई की दुकान है, कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात तस्लीम से हुई थी, जो बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता था तथा स्थानीय लोगों व स्कूल कॉलेजों के छात्रो को उंचे दामो में बेचता था। जल्दी पैसा कमाने के लाालच में आरोपी द्वारा तस्लीम के साथ स्मैक की सप्लाई करना शुरू कर दिया। पकड़ी गई बरेली से लायी स्मैक को आरोपी नदीम द्वारा डिमाण्ड के हिसाब से स्थानीय लोगो व शिक्षण संस्थाओ के छात्रो को अलग.अलग स्थानो पर सप्लाई करना था।
गिरफ्तार आरोपियों में तस्लीम पुत्र मुरसलीन, निवासी शेखपुरा कदीम, कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष व नदीमं पुत्र तहजीब, निवासी नवाबगढ़, विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष शामिल हैं। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 20 लाख रूपए आंकी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सनोज कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सन्दीप कुमार, बृजपाल व इरशाद शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।