22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को कर दिया सीज
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिसके तहत पिथौरागढ़ एवं कोतवाली धारचूला पुलिस ने तीन अलग- अलग मामलों में कुल 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल एवं सोनू कार्की तथा कोतवाली के एसएसआइ महेश जोशी द्वारा हनुमान मंदिर के पास स्थित पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक कार को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक महेश मेहता निवासी गोगना, गुरना उम्र 41 वर्ष द्वारा अवैध शराब परिवहन की जा रही थीए जिसके कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। एसओजी टीम व कोतवाली के अपर उप निरीक्षक मोहम्मद कासिम सिद्धिकी व वन आरक्षी अनिल सिरौला व एचसी भुवन राम की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऐंचोली.टनकपुर रोड पर स्थित एक रेस्टोरेन्ट से आरोपी हिमांशु बेलाल उम्र. 34 वर्ष को रेस्टोरेन्ट की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने व पिलाने पर लगभग 01 पेटी, 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 21/60 आबकारी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा शर्मा व कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक टेलर की दुकान से आरोपी चन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष को कुल 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली धारचूला में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।