38 लोगों के विरुद्ध धारा 107,116 सीआरपीसी के तहत तथा 04 लोगों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही
जाजरदेवल व चौकी ऐंचोली का आकस्मिक निरीक्षण

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा कुल 42 लोगों के विरूद्ध 107,116,110जी सीआरपीसी के तहत कार्रवार्र की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल 38 लोगों के विरुद्ध धारा 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा 04 लोगों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट विजेन्द्र शाह द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 वाहन चालकों भूपेश धपवाल व रोहित कुमार को तथा उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा द्वारा वाहन चालक अर्जुन नाथ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष झूलाघाट सुरेश कम्बोज द्वारा आरोपी किशन चन्द को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
एफएसटी टीम कनालीछीना सेक्टर मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता व हेड कांस्टेबल जगत सिंह अधिकारी, कांस्टेबल राजेन्द्र वल्दिया, होमगार्ड हिमांशु भट्ट व वीडियो ग्राफर नवीन कुमार एवं वाहन चालक दीपक कुमार द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान छड़नदेव रोड से कुल. 222 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये। आरोपी रात का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बरामद शराब के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना कनालीछीना में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली द्वारा थाना जाजरदेवल व चौकी ऐंचोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना जाजरदेवल में थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डेय एवं चौकी ऐंचोली में चौकी प्रभारी शंकर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा बैरियरों पर नियुक्त समस्त कार्मिकों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व आगामी लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में आने-जाने वाले समस्त वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।