45 लोगों के विरूद्ध की गई कार्रवाई
02 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 40 लोगों के विरुद्ध धारा. 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा कोतवाली पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं धारचूला पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा एक सक्रिय आरोपी विश्वास कुमार निवासी जाजरदेवल उम्र. 24 वर्ष के विरुद्ध तथा थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह द्वारा सक्रिय आरोपी धीरज कुमार निवासी. ग्राम पतारवाड़ा, उम्र. 35 वर्ष के विरुद्ध 2/3 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई। उप निरीक्षक मीनाक्षी देव चौकी प्रभारी ओगला द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी राजेन्द्र शाही, निवासी. बुड़काफल, उम्र. 34 वर्ष को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ की स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वॉर्ड टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इधर शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वाहन चालक त्रिलोक गोस्वामी निवासी. चैसर बिण, उप निरीक्षक जावेद हसन चौकी प्रभारी घाट द्वारा वाहन चालक विनोद कुमार निवासी गोठी धारचूला तथा उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल द्वारा वाहन चालक अजय धामी निवासी पण्डा जाजरदेवल को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर तीनों के वाहन सीज किये गए। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 78 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
थानाध्यक्ष बलुवाकोटअनिल आर्या के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों क्रमशरू छारछुमए नगतड़ व काली नदी के आस पास कॉम्बिंग की गयी। स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। पुलिस टीम लगातार अन्य विभागों जैसे. कस्टम, इन्टेलीजेन्स ब्यूरो, एलआईयू, एसएसबी आदि के साथ समन्वय बनाकर सीमाओं पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। इस दौरान लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष मतदान करने को जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।