48 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई ओर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
हो. हल्ला, गाली. गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर

प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस द्वारा कुल 48 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई ओर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 02 सक्रिय अपराधी के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
साथ ही इस तरह के लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल 41 लोगों के विरुद्ध धारा 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा कोतवाली पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों दीपक सिंह बिष्ट, कृष्ण और किशन कुमार थाना जौलजीबी पुलिस द्वारा गंगा देवी एवं कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा जगदीश सिंह कन्याल के विरुद्ध 110 जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा एक सक्रिय अपराधी शाहिल चन्द के विरुद्ध तथा थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट द्वारा सक्रिय अपराधी अमित सिंह सत्याल के विरुद्ध 2/3 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।
एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल अशोल सिंह बुदियाल, कांस्टेबल आनन्द सिंह खनका व गोविन्द सिंह रौतेला द्वारा महादेव धारे के ऊपर सड़क पर चैकिंग के दौरान आरोपी संजय कुमार अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग उमराव सिंह द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी होशियार राम दन्तोला, पाँखू को शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने पर तथा उप निरीक्षक मीनाक्षी देव चौकी प्रभारी ओगला द्वारा अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी सुरेश सिंह बिष्ट को सार्वजनिक स्थान में हो. हल्ला, गाली. गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 22 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम कोटपा के तहत कार्यवाही की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।