54.2 किलोग्राम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
निरीक्षक एएनटीएफ यूनिट हरिद्वार की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज शनिवार को चैकिंग के दौरान झु्ग्गी झोपडी के पीछे लालजीवाला खुला मैदान से संदिग्धता प्रतीत होने पर तीन आरोपियों आशीष उर्फ मोन्टी, निवासी मोहनपुरा रूडकी,. प्रमोद उर्फ सोनू, निवासी हरिद्वार व बिक्कू कुमार उर्फ कालू निवासी ग्राम मोती छपार, जिला पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता देहरादून को मय माल 54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक यशवीर सिह, अपर उप निरीक्षक सन्दीप वर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दत्त, कांस्टेबल गम्भीर तथा एएनटीएफ निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन व सुनील, कांस्टेबल मुकेश व सत्येन्द्र शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।