नदी की तेज धारा में बह रहे 24 वर्षीय युवक को बचाया
एसएसपी द्वारा अतिरिक्त बल को भी किया तट पर तैनात
नदी की तेज धार में बह रहे एक 24 वर्षीय युवक को पुलिस टीम द्वारा सकुशल बचा लिया गया। जिसको लेकर युवक सहित उसके साथियों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आज सुबह गस्त के दौरान एसओजी के हेड ांस्टेबल कमल जोशी को एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी गयी, सूचना पर घाट में ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने के लिए गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई तथा नदी के तेज बहाव में व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर किनारे लाया गया।
उक्त स्थान पर तत्काल सीढ़ी की व्यवस्था न होने तथा नदी के जलस्तर के बढ़ने के दृष्टिगत जल पुलिस एवं एसओजी के कर्मचारीयों द्वारा रस्सी की सहायता से व्यक्ति को आस्था पथ पर सकुशल बाहर निकाला गया। बचाए गए व्यक्ति गणेश कुमार निवासी मध्य प्रदेश तथा उसके साथियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
जल पुलिस/रेस्क्यू टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, हेड कांस्टेबल हरीश सिंह गुसाई, कमल जोशी व चैतन्य कुमार तथा गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल थे। इधर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कावड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जल पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी गंगा किनारे घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।