फोन पर बात करने के दौरान फिसला पैर, खाई में गिरकर व्यक्ति की मौत
पुलिस व एसडीआरएफ ने खाई से निकालकर भेजा था अस्पताल

नशे में फोन पर बात करते हुए पैर फिसलने से खाई में गिरे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई मंे गिरे युवक को निकालक अस्पताल भेजा था। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है।
सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। मौके से स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुल से गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि पीयूष अधिकारी पुत्र भगवत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुरी, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा आशीष गुंसाई पुत्र धनसिंह गुंसाई निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 34 वर्ष नशे की हालत में मालसी पुल पर बैठे थे, जिसमें से एक व्यक्ति आशीष गुंसाई फोन पर बात करते वक्त पैर फिसलने से मालसी पुल से नीचे गिर गया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति का शराब पीकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे खाई में गिरने के कारण मृत्यु होना प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।