एक युवक के साथ मारपीट करने वाले थाने में तैनात पुलिस कर्मी को किया निलंबित
मारपीट की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने की कार्यवाही

एक युवक के साथ मारपीट करने वाले थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल को मामले का संज्ञान लेत हुए एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था प्राथमिक जानकारी के बाद निलंबित कर दिया गया है।
देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनसार बीते 06 अगस्त को थाना सहसपुर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल व हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार शाम को अपने व्यक्तिगत काम से सभावाला रोड पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक एक बाइक सवार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तथा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दु
र्घटना में हेड कांस्टेबल प्रदीप के हाथों, पैरो, कमर तथा सिर में चोटें तथा गुम चोटे आई हैं, कर्मी को सहसपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिनका वर्तमान में उपचार जारी है। घटना वाले दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार तथा जनता के कुछ लोग, जो सभावाला रोड पर मोजूद थे, उनके द्वारा दुर्घटना कर भागने वाले मोटर साइकिल चालक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया गया तथा कांस्टेबल सौरभ कुमार के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।
मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कांस्टेबल सौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था और पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकास नगर को सौंपी गई। प्राथमिक जानकारी के उपरांत पुलिस कर्मी को एसएसपी ने निलंबित करते हुए कानून सभी के लिए बराबर होने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







