उफान पर आए नाले में बहा वाहन, चार लोग बाल- बाल बचे
वाहन में सवार व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी पुलिस

बारिश के कारण उफान पर आए नाले में एक वाहन बह गया, वाहन में सवार चार लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया।
नैनीाताल पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को एक वाहन संख्या यूके 04 एम 1911 रामनगर से रानीखेत को जाते समय एक रिसोर्ट के पास उफान पर आए नाले में बह गया।
रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल भूपेंद्र सिंह भंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को सकुशल निकालकर 04 व्यक्तियों की जान बचाई।
वाहन में मुकेश मुकेश कुमार पुत्र बची राम, उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा, पुराण राम पुत्र बच्ची राम, उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा, ललिता देवी पत्नी बची राम उम्र 70 वर्ष निवासी मुझोली, रानीखेत अल्मोड़ा व करण पुत्र धर्मपाल, उम्र 17 वर्ष ,निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा सवार थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।