उफनाती लहरों के बीच फंसे युवक को किया रेस्क्यू
संबंधित व्यक्ति द्वारा आभार व्यक्त

तेज बहाव के नदी के मध्य फंसे एक युवक को पुलिस कर्मियों ने मशक्कतों के बाद नदी के बीच से निकालकर उसकी जान बचा ली। जिसको लेकर स्थानीय लोगों सहित संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया है। बीते दिवस हरिद्वार के ग्राम सोपुरी के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गंगा नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी भिक्कमपुर व बाढ़ चौकी भिक्कमपुर से रैस्क्यू टीम को मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। नदी के तेज बहाव के चलते कर्मियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। आखिरकार कर्मियों के लगातार प्रयासों के चलते रैस्क्यू टीम द्वारा आपदा मित्र गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में फंसे युवक को लगभग एक किमी दूरी तक रैस्क्यू कर गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया।
जिसको लेकर स्थानीय लोगों सहित फंसे युवक संजय कुमार पुत्र रोडा सिह निवासी नागल थाना नागल जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल गंगा सिह, अजीत तोमर, एफएम बलदेव, अमित कुमार, जसमोर सिह, दीपक कुमार, अजय कुमार, अरविन्द कुमार, सोनू कुमार आपदा मित्र गोताखोर शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।