पैट्रोल पम्प कर्मचारी से गाली- गलौच व मारपीट
घटना में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पैट्रोल पम्प कर्मचारी से गाली- गलौच व मारपीट करने वाले दो ओरापियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस कुनाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की सुबह उनके सुआखोली स्थित पैट्रोल पम्प पर 03 कारों में आए युवक पैट्रोल भरवाने पैट्रोल पम्प पर आये। युवकों द्वारा 500 रूपए का पैट्रोल भरवाकर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट किया गया इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक वहीं पैट्रोल पम्प पर ही अपनी कारों को खडा करके बहुत ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगे।
जिस पर पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सूरज नौटियाल द्वारा उन्हें पैट्रोल पंप पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करते हुए टोका गया तो कार सवार चालक व साथियों द्वारा पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली.गलौच करते हुए उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी, जिसे देखकर पैट्रोल पम्प पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव करने की कोशिश की गई तो युवको द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गयी व सभी वहां से फरार हो गये।
तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा के आदेशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प तथा आस.पास आने जाने वालें रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही पेटीएम पर किये गये लेनेदेन से आरोपी आयुष रावत के सम्बन्ध में भी जानकारियां की गई।
इसके अतिरिक्त जानकारी जुटाते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मसूरी पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के चलते मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 मुख्य आरोपियों अर्पण थापा तथा आदित्य रावत उर्फ गोपू को रायपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।