शादी का दबाव डालने और धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने दी पुलिस को तहरीर
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
एक युवती पर शादी का दबाव बनाने व धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चमोली पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने बीते दो दिवस पूर्व थाना जोशीमठ में एक तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी अमित जिंदल, निवासी बठिंडा (पंजाब) पिछले कुछ समय से पीड़िता पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।
24 नवंबर को वह जोशीमठ आया और मारवाड़ी चौक पर पीड़िता से जबरदस्ती शादी करने को लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा धारा 74/78/ 352/351(3) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किय और विवेचना महिला उपनिरीक्षक मीता गुसांई को सौंपी गई।
गौरतलब है कि आरोपी अमित जिंदल को बीते 24 नवंबर को सार्वजनिक स्थान पर दंगा फैलाने के आरोप में धारा 81 पुलिस एक्ट में निरुद्ध किया गया था। विवेचक ने मामले की जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।