
जनपद में अपराधों की रोकथाम करने तथा पंजीकृत अभियोगों का त्वरित अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एससपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने पानी की मोटर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर बरामद कर ली।
बीते दो दिवस पूर्व वसीम निवासी पप्पू का बगीचा, हल्द्वानी द्वारा थाना बनभूलपुरा थाने में एक तहरीर देकर बताया कि उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन व पानी की मोटर चोरी की गई है। तरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध जिस संबन्ध मे थाना बनभूलपुरा पर में मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
बीते दिवस आरोपी की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर चोरी में संलिप्त आरोपी मकसूद, निवासी इन्द्रानगर कब्रिस्तान, उम्र. 30 वर्ष को आवला गेट चौकी के निकट गौलापुल क्षेत्र से गिरफ्तार को चोरी के मोबाइल फोन व एक पानी की मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम एसएचओ नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विरेन्द्र चन्द्र, हेड कांस्टेबल हरिकृण्ण मिश्रा व कानि मौ. यासीन शमिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।