मृतक से लूट का प्रयास व पकड़े जाने के डर से की हत्या
वांछित को धर दबोचा, दो आरोपी पूर्व किए जा चुके हैं गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते 09 दिसंबर को कुडकावाला डोईवाला देहरादून निवासी मृतक के बेटे ने रामशंकर की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना खानपुर पुलिस द्वारा गुमशुदगी से पर्दा उठाते हुए गुमशुदा रामशंकर के शव को बरामद करते हुए 02 हत्यारोपियों को बीते 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों के चलते वांछित आरोपी अंकित पुत्र अमरपाल, ग्राम चन्द्रपुरी खादर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार 21 वर्ष को कोर्ट तिराहा रोशनाबाद से बीते दिवस दबोच लिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर रविन्द्र शाह उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, उप निरीक्षक भजराम चौहान व बबलू चौहान, कानि0 अरविन्द रावत, हे0कानि0 चमन व कानि0 महिपाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।