CrimePithoragarhUttarakhand News

बांग्लादेशी दंपति गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्यवाही

पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी क्षेत्र से एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है।

 

नैनीताल पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार  प्रह्लाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों का वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए संदिग्ध के विरुद्ध यथोचित कानूनी कायवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

जिस क्रम में प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में  थाना क्षेत्रान्तर्गत सदिग्धों के सत्यापन एवं चैकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसमें चौकी प्रभारी मण्डी भुवन सिंह राणा व टीम कानि० अमर सिंह के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / सत्यापन की कार्यवाही में गौजाजाली विचली क्षेत्र में की जा रही थी

 

जहां एक  मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति क्रमशः नारायण विश्वास पुत्र मेघनाद विश्वाश निवासी कचुवा अभय नगर सिरधौरपुर 7460 जसौर बांग्लादेश जन्मतिथि -04-10-1967 पासपोर्ट न0- A11489354 वैधता 24-07-2028 तक बीजा न०- VL9933462 वैधता 28-02-2024 तक 2- गौरी विश्वास पत्नी नारायण विश्वास निवासी उपरोक्त जन्मतिथि- 12-01- 1977 पासपोर्ट न०-A08095011 वैधता 24-07-2028 तक बीजा न०-VL9933461 वैधता 28-02-2024 तक प्रस्तुत किये।

 

बताया कि यह लोग अपनी पुत्री काकोली के उपचार के लिए दिनांक-10.09.2023 को हरिदासपुर पश्चिम बंगाल लैण्ड इमिग्रेशन चैक पोस्ट से मेडिकल बीजा पर भारत में प्रवेश किया था। मेडिकल बीजा क्रिश्वन मेडिकल कालेज बेलोर तमिलनाडु हेतु निर्गत किया गया था।

 

उक्त मेडिकल कालेज में 13.09.2023 से 25.09.2023 तक इलाज कराया जहां काकोली को गले का कैसर निकला दिनांक-21-11-2023 को वह तीनों लालकुआं पहुंचे और उसके बाद गौजाजाली बिचली में गौरी की बहन शोभा मौर्य (विश्वास) जिसके द्वारा वर्ष 1997 में मुन्नालाल मौर्या के साथ विवाह कर भारत में रह रही है।

 

07 वर्ष पूर्व हल्द्वानी गौजाजाली बिचली में जमीन लेकर मकान बना कर रह रहे हैं। के घर आकर 21-11-2023 से सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में काकोली का उपचार कराया किन्तु काकोली की इस वर्ष जुलाई में कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई।

 

बेटी की मृत्यु के कुछ समय बाद आईटीआई तिराहे पर सब्जी का फड लगाकर दोनो जीवन यापन करने लगे। नारायण विश्वास व गौरी विश्वास जो कि मेडिकल बीजा पर भारत आये थे की बीजा अवधि 28.02.2024 को समाप्त हो चुकी है और भारत में अवैध रूप से प्रवास कर रहे हैं जो धारा-14 विदेशी अधिनियम का अपराध है।

 

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 353/24 धारा-14 विदेशी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उनि श्याम सिंह बोरा, कानि० अमर सिंह व मका बबीता बोरा शामिल थे।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते