संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
85 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में एक पिकप से अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान जमराड़ी बैण्ड के निकट एक पिकप
वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन में सवार जीवन कुमार, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिलौना थाना व जिला बागेश्वर व ललित आगरी, उम्र. 20 वर्ष, निवासी एठाड़ भराड़ी कपकोट बागेश्वर के कब्जे से 85 पेटियॉ अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्राण्ड बरामद हुई, जिस पर आरोपियों को को गिरफ्तार कर वाहन पिकप को सीज किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा.60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 6,83,400 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद, हेड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. विरेन्द्र सिंह बिष्ट, अमित कुमार, रवि कुमार व होमगार्ड सुनील दत्त शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।