पिथौरागढ़ – घाट मोटर मार्ग में खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ की आल वेदर रोड़ में घाट के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज पिथौरागढ़-घाट मार्ग में दिल्ली बैंड के निकट एक बाइक खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतकर मशक्कतों के बाद शव को खाई से सड़क तक पहुंचाया।
मृतक की पहचान त्रिलोक सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी च्यूरानी, पोस्ट छेड़ा, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत के रूप में हुई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश कर्मियों को दिये।
चौकी प्रभारी घाट उप निरीक्षक जितेंद्र सौराडी द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी थी। चौकी प्रभारी घाट जितेंद्र सोराड़ी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है जांच जारी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।