पिथौरागढ़ को आ रही बस के हुए ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला
चालक की सूझबूझ से बाल- बाल बचे जवान
एक वाहन के हाइवे में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया। चालक की सूझबूझ से वाहन में सवार एसएसबी के 19 जवान बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को चंपावत से प्रशिक्षण के लिए जवानों को लेकर पिथौरागढ़ आ रही एसएसबी की बस के घाट क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने साहस और समझदारी का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया, और वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की सूचना पर लोहाघाट से एसएसआई गोपाल सनवाल व टीम ने मौके पर पहुंचकर जवानों की मदद की। एसएसआई ने बताया कि जवानों को हल्की चोटें आई हैं, सभी जवान सुरक्षित हैं। इस दौरान चंपावत से आए दूसरे वाहन में सवार होकर सभी जवान पिथौरागढ़ को रवाना हुए।