शराब के नशे में क्षमता से अधिक सवारी ले जा रहा बस चालक गिरफ्तार
पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अल्मोड़ा बस हादसे के बाद भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के चेकिंग के दौरान 31 सीटर बस में बच्चों सहित कुल 45 सवारियां मिली। जिसके बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। चंपावत से हल्द्वानी के मध्य चलने वाली केएमओयू बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाए मिलने के साथ ही चालक शराब के नशे में पाया गया।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति आदेशानुसार जिले में पुलिस द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बीते दिवस थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चंपावत से हल्द्वानी के मध्य चलने वाली कुमाऊ मंडल ऑनर्स यूनियन की बस को चेक किया गया तो उक्त बस चालक बृजमोहन, निवासी हरी नगर भिडापानी, नैनीताल बस में निर्धारित क्षमता 31 व्यक्तियों से अधिक 39 व्यक्तियों 06 बच्चों सहित कुल 45 को बैठाया पाया गया।
साथ ही पुलिस द्वारा व्यक्ति को अल्कोमीटर से चेक करने पर द्वारा शराब पीने की पुष्टि भी हुई। जिसपर लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया। साथ ही बस में बैठे हुए यात्रियों को निजी वाहनों से उनके गंतव्य को भेजा गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।