नाबालिग के घर में घुसकर हथियार के बल पर दुष्कर्म का मामला
आरोपी को पुलिस टीम ने दबोचा

एक नाबालिग के घर में घुसकर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार लालवाला खालसा कुडकावाला, हरिद्वार निवासी एक पिता ने थाने में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि याकूब उर्फ मोटीलाल पुत्र खुर्शीद निवासी लालवाला खालसा के द्वारा उनके घर में घुसकर नाबालिग पुत्री के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी याकुब के खिलाफ मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष बुग्गावाला के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर जगहदृजगह दबिश दी गयी।
पुलिस के लगातार प्रयासों के चलते आरोपी याकूब को आज कुड़कावाला तिराहे से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ममता रानी, कानि. चमन चित्राण, विक्रम व रिक्रूट निकेश शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।