पिथौरागढ़ नगर में कल यानि बुधवार यातायात व्यवस्था में बदलाव
हिलजात्रा पर्व के दौरान इस तरह से रहेगा नगर का यातायात प्लान

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के कुमौड़ में आयोजित होने वाली प्रसिद्ध हिलजात्रा को लेकर कल यानि बुधवार को नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस द्वारा जारी यातायात प्लान के तहत –
हल्द्वानी-टनकपुर से वाया घाट पिथौरागढ़ को आने वाले समस्त भारी वाहनों का दोपहर 01.00 से रात्रि 08.00 बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा । इस दौरान वाहन ऐचोली चौकी से पहले एफसीआई गोदाम के पास खड़े रहेंगे। धारचूला- वड्डा तथा झूलाघाट से वाया पिथौरागढ़-घाट-टनकपुर- हल्द्वानी को जाने वाले समस्त भारी वाहनों का भी दोपहर 01.00 से रात्रि 08.00 बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
इस दौरान वाहन एपीएस स्कूल के पास खाली स्थान पर खड़े रहेंगे। टनकपुर तिराहे से कुमौड़-जाखनी तिराहा-पुलिस लाईन रोड, भदेलवाड़ा रोड, कुमौड़ से रोडवेज वर्कशाप तक समस्त छोटे-बड़े वाहन दोपहर 01.00 से रात्रि 08.00 तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
पुलिस ने हिलजात्रा के आयोजन के दौरान कुछ घंटों के लिए यातायात प्लान में किए गए परिवर्तन में आम जनता से सहयोग देने की अपील की है। बताया कि सायं आठ बजे से यातायात व्यवस्था पूर्ववत् हो जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।