EducationPithoragarhUttarakhand News

नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ होगा निजी स्कूलों से : डा. किशोर

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तराखंड द्वारा चलाया जायेगा अभियान

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तराखंड ने प्रदेश भर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। यह पहल युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने और समाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।

 

यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार पंत ने देते हुए बताया कि नशे की लत समाज के लिए दीमक के समान है और इससे युवा पीढ़ी के भविष्य को खतरा है। बताया कि अभियान के प्रथम चरण में राज्य के सभी निजी विद्यालयों में कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए नशा एक अभिशाप विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में छात्रों को 150 शब्दों में नशा उन्मूलन पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को एसोसिएशन द्वारा ई.सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। एसोसिएशन के संरक्षक महावीर प्रसाद उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष समरजीत सिंह, सचिव सत्यप्रकाश भटनागर, कोषाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, संयुक्त सचिव बैक्सटर एलबर्ट, प्रशासनिक मंत्री सोमदत्त त्यागी, प्रचार मंत्री विनोद कुल्बे, प्रवक्ता तरुण कुमार और अनुशासन मंडल के प्रमुख भरत सिंह रावत ने सामाजिक संगठनों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

 

डा. पंत ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना है और इसके लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इन कार्यक्रमों में छात्रों और अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ हीए इस पहल के माध्यम से एसोसिएशन निजी स्कूलों को सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।

 

Image

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते