निजी विद्यालयों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े मसलों पर चर्चा
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी की बैठक संपन्न

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डा. किशोर कुमार पंत की अध्यक्षता में साईं ग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल रायपुर में किया गया। बैठक में प्रदेशभर के निजी विद्यालय प्रबंधकों ने प्रतिभाग करते हुए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान स्कूलों की पहचान सुरक्षित करने हेतु ट्रेडमार्क प्रक्रिया लागू करने की आवश्यकता, फीस एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रस्ताव, नई शिक्षा नीति के अनुपालन को सुचारू बनाने के लिए सुझाव,आरटीई फीस का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए जायेंगे।
बैठक में डॉ. समरजीत सिंह उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश भटनागर सचिव, बैक्सटर एलबर्ट, भरत सिंह रावत, महावीर उपाध्याय संरक्षक सुरेश चंद्र रमौला, रुद्राक्ष जोशी कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, पीसी भट्ट, गिरीश जोशी, तरुण कुमार सिंह, जगदीश सिंह, प्रकाश कोश्यारी, राजीव गंगवार, चंद्रप्रकाश नौटियाल, सौर्य खंडूड़ी सहित अन्य निजी विद्यालय प्रबंधक मौजूद थे। संचालन डॉ. समरजीत सिंह द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।