Uttarakhand News

पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले

आदेश जारी

उत्तराखंड में शासन ने प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है। जिनमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गये है, वहीं आईएएस दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौपी गई है।

 

इसी के साथ झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है।  शैलेश बगौली की जगह रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। आर. मीनाक्षी की जगह पंकज कुमार पांडेय नये श्रम सचिव और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नये अध्यक्ष होंगे।

 

सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीरज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया है। वहीं पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया हैए उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है।

 

इसके अलावा 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु से राजस्व विभाग से प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी ले ली गई है,  हालांकि वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और वनए पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे। 1997 बैच के ही लालिरन लैना फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी ले ली गई है। उनकी जगह रंजीत कुमार सिन्हा को दोनों जिम्मेदारी दी गई है।

 

फैनई के पास आबकारी विभाग और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव का पद रहेगा। साथ ही परिवहन विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी होगी। सूत्रों के मूुताबिक दो प्रमुख सचिव और आठ अन्य सचिवों के विभागों में फेरबदल किया गया है। कुल 45 अधिकारियों के विभाग बदले गये हैं जिनमें 39 आईएएस अधिकारी एक आईएफएस और पांच पीसीएस अधिकारी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते