ChampawatUttarakhand News

मंडलायुक्त ने किया सड़क सुधारीकरण व पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण

संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश

आयुक्त कुमाऊं मंडल व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा आज शनिवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 के स्वाला का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क सुधारीकरण व पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की और स्वाला में हो रहे भूधंसाव को रोकने के लिए किए गए कार्यों व स्थाई समाधान की जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे व एनएच के अधिकारियों से ली जानकारी ली।

 

इस दौरान उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर हो रहे भू-धंसाव आदि को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर स्थाई समाधान कराया जाय। आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि उक्त स्थान पर सड़क में पहाड़ी से लगातार सड़क पर मलबा जो गिर रहा है और पहाड़ी में हो रहे जल रिसाव के कारण यह पहाड़ी लगातार जो शिथिल होती जा रही है, इसके स्थाई समाधान हेतु एन एच के अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए कार्य कर उक्त स्थान पर यात्रा को सुरक्षित करें।

 

कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गदृ09 स्वाला में पहाड़ी से मलबा लगातार गिर रहा है, जिस पर एनएच द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है जो की प्रशंसनीय है और आगे भी सुरक्षात्मक तरीके से कार्य कर आमजन को बेहतर सुविधा देने की बात अधिकारियों से कही। उन्होंने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उनके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है उसका ही यह नतीजा है कि सड़क पर जहां ग्राउटिंग की गयी है वह स्थिर हो गयी है और यातायात हेतु समयबद्ध खुली है।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऊपर अत्यधिक मात्रा में मिट्टी, पत्थर है उसको सुरक्षात्मक तरीके से हटाते हुए उसे डंपिंग जोन में डालें। आयुक्त ने कहा कि आवागमन हेतु सावधानी व सुरक्षात्मक रूप से एनएच 09 (स्वाला) में लगातार निगरानी रखी जाय। सड़कों के सुधार का काम तीव्र गति से शुरू हो सके इस हेतु पूर्व में भी अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है।

 

इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं को राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में किए जा रहे पहाड़ी के स्थाई ट्रीटमेंट कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में छोटे व बड़े वाहनों के लिए निर्धारित समयानुसार आवागमन हेतु खोला गया है साथ ही स्थाई समाधान हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग के सुधारीकरण का कार्य लगातार लिए जाने के साथ ही पहाड़ी पर मलबा हटाने हेतु एनएच द्वारा मशीनें पहाड़ी के ऊपर लगाई गई है, जो लगातार कार्य कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि पहाड़ी पर ऐसे जल स्रोत भी हैं जिनकी वजह से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं और मिट्टी कमजोर हो रही है जिस हेतु ड्रेंस बनाकर मरम्मत करते हुए पानी की निकासी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि एनएच में लगभग 28 से 29 ऐसे स्थान हैं जहां पर कम भूदृधंसाव हुए हैं उन जगहों में भी मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता विवेक कुमार, धीरज, इंजीनियर बृजेश कुमार, पीडी जोशी आदि अधिकारी मौजूद थे।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते