ऑपरेशन रोमियों की गिरफ्त में आये दर्जनों अराजकतत्व
पुलिस का अभियान लगातार जारी

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा आपरेशन रोमियों लगातार जारी है। जिसके तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा देर रात्रि चैकिंग अभियान/छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों में शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व हुड़दंग करने वाले 91 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक/ सीपीयू द्वारा चैकिग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, नंबर प्लेट हटाकर, पटाखा बुलेट, नो पार्किंग में वाहन लगाने, काली फ़िल्म लगाकर सड़कों पर वाहन दौड़ने वाले 442 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 1,07,500 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया तथा 32 वाहन सीज, 40 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करते हए सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।