मेडीकल स्टोर की आड़, नशे का कारोबार, आरोपी हुआ गिरफ्तार
पूर्व में गिरफ्तार नशा तस्कर से पूछताछ में आरोपी का नाम आया था प्रकाश में
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
उत्तराखण्ड के विजन ‘ड्रग फ्री देवभूमि 2025’ को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत थाना रायपुर में पंजीकृत धारा 8/20/29 NDPS.ACT से सम्बन्धित आरोपी गौतम कुमार, निवासी ऋषिनगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम पुरैनी तहसील थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर ्रप्रदेश को थाना रायपुर पुलिस द्वारा बीते वर्ष भारी मात्रा में नशीले कैप्सुल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा नशीले कैप्सूल नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश से रिकाश कुमार उर्फ राकेश कुमार नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया, तथा विवेचना के दौरान मोबाइल सीडीआर अवलोकन व खाते लेन.देन डिटेल से आरोपी रिकास कुमार उर्फ राकेश कुमार, निवासी ग्राम ढकदेई थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया। रिकास कुमार काफी समय से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देशों दिये गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाते हुए सर्विलांस के माध्यम से बीते दिवस रिकास कुमार को मुखबिर की सूचना पर बस स्टेशन ढकडेई नकुड, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बस स्टेशन ढकदेई नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टोर है, जहाँ पर वह दवाई पेस्टीसाईड बेचने का काम करता है। आरोपी की दुकान में मेडिकल के एमआर आते थे, जिन्होंने आरोपी को बताया कि नशीले कैप्सूल बेचने से अच्छा मुनाफा हो जाता है। जिस पर जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह नशीले कैप्सूल बेचने का काम करने लगा।
बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी गौतम कुमार को भी कई बार नशीले इंजेक्शन दिए थे और ग्राहकों से गूगल पे, फोन पे पर धनराशि लेता था, जिससे अभियुक्त को काफी अच्छा मुनाफा हो जाता था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रायपुर उप निरीक्षक प्रदीप नेगी, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश व किरन , कांस्टेबल प्रेम पंवार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।