प्रेम प्रसंग के चलते खाने में मिला दी नींद की गोलियां, परिवार सदस्य बेहोश
खुलासा : घटना में शामिल 01 महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग के चलते परिवार की महिला ने अपने प्रेमी साथ साजिश रचकर पूरे परिवार सदस्यों के खाने में मिलाकर नींद की गोलियां खिला दी और परिवार सदस्य बेहोश हो गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उधमसिंह नगर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीेते तीन दिवस पूर्व चौकी कोलकाता फॉर्म क्षेत्र के एक गांव से पुलिस को सूचना मिली कि एक ही घर के कई सारे लोग बेहोशी की हालत में है और पूरी रात से सो रहे हैं और उनके घर में चोरी भी हुई है। सूचना पर जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक किच्छा पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो घर के कुछ लोग पूरी रात से दोपहर तक लगातार सो रहे थे तथा उनकी तबीयत धीरे.धीरे बिगड़ रही थी । उनका यह कहना था कि रात में किसी ने उनको बेहोश किया और घर में रखे गहने और नगदी चोरी कर लिए ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। एसपी सिटी व सहायक पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा गहन जांच और पूछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि अमरजीत की पत्नी का अपने ही गांव के पड़ोसी अमन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग है।
अमन सिंह को यह पता था कि महिला का पति अमृतसर गया है तो अमन सिंह ने महिला से सारी रात मिलने की बात कही तो महिला ने उसे रात में घर के सदस्यों द्वारा देख लेने की बात कही । तब दोनों ने मिलकर घर के सभी सदस्यों को रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देने का षड्यंत्र रचा।
इस बात पर महिला ने घर में मौजूद सभी सदस्यों और मेहमानों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। उसके बाद अपने घर वालों को गुमराह करने के लिए दोनों ने मिलकर घर में रखे गहने व नगदी चोरी भी कर लिए ताकि किसी को भी शक ना हो। आज शनिवार को पुलिस द्वारा आवश्यक जांच व पूछताछ के उपरांत महिला और अमन सिंह को चोरी गए गहनों व नगदी के साथ अंतर्गत धारा 135, 305 ं भारतीय न्याय संहिता के गिरफ्तार कर लिया गया।