पूछताछ में किशोरी ने बहला फुसलाकर ले जाने की बात कही
नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली डालनवाला में परिजनों ने एक तहरीर देते हुए बताया कि बीते दो दिवस पूर्व उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कहीं चले गई है और वापस नहीं लौटी।
तहरीर के आधार पर धारा 137-2 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। नाबालिक की बरामदगी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जानकारी जुटाने के साथ ही सर्विलांस की मदद से बीते दिवस डालनवाला क्षेत्र से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में उसने नवीन पुत्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट गवरी तहसील चौहटटाखल पौड़ी गढ़वाल हाल पता बलवीर रोड देहरादून द्वारा उसे बहला फुसला कर ले जाने की बात कही। जिस पर दर्ज अभियोग में पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी नवीन को बलबीर रोड, डालनवाला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आराघर उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी, महिला उप निरीक्षक सरिता बिष्ट व कांस्टेबल अनिल पयाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।