प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकार की योजनाओं का लाभ : अरविंद ह्यांकी
संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए। यह बात पिथौरागढ़ के जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने कही।
इस दौरान उन्होंने जनपद में आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बनाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन में सहयोग के लिए आम लोगों में भी जागरूकता का संचार किया जाना जरूरी है।
दुरूपयोग की स्थितियों ना हो इस पर भी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सामूहिक जिम्मेदारी है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की व्यापकता व सर्वसुलभता के प्रयास जरूरी हैं।
इसके लिए नेटवर्क बढ़ाने होंगे और ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन, आशा व आंगनबाड़ी कार्मिकों का सहयोग लेने जैसे जो प्रयास भी कारगर हो सकते हैं उस दिशा में सुनियोजित ढंग से काम करने की जरूरत है।
अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने स्तर से क्षेत्र में एक अभियान के तहत प्रचार- प्रसार कर जो लोग अभी तक आयुष्मान कार्ड से वंचित है कैंप लगाकर उन लोगों को जोडे एवं चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का आरोग्य मित्र सहयोग कर आयुष्मान कार्ड बनाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारिंयो को राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित चिकित्सालयो की मॉनिटरिंग करने को कहा ताकि पता चल सके क्या संबंधित मरीजों को सही-सही इलाज मिल रहा या नहीं, इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष को बताया कि जनपद के रिमोट एरिया में आयुष्मान कार्ड बनाने की अति आवश्यकता है,
इसके लिए जिला प्रशासन नियमित रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में कैंप लगाकर अति शीघ्र दूरस्थ क्षेत्र की रहने वाली जनता को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा तथा सोशल मीडिया अखबार के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान राज्य स्वास्थ्य के निदेशक बीएस टोलिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में बनाए गये आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में अपर निदेशक अमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डा. दीपक सैनी, जिला चिकित्साधिकारी एचएस ह्यांकी, डॉ जे एस नबियाल, बाल विकास अधिकारी निर्मल बसेड़ा, समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।