अवैध स्मैक के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, 48. 88 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग- अलग स्थानों से पांच आरोपियों से 48.88 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ……….
कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा छापेमारी व चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 02 व्यक्तियो को 13.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सुधीर पुत्र पवन सिह निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर व महताब पुत्र सज्जाद निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान नशा तस्कर तमरेज अहदम पुत्र शकील अहमद नि0 मक्खनपुर हाल निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार को 5.46 ग्राम अवैध स्मैक के साथ छंगामजरी तिराहे के पास से दबोचा। आरोपी के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा रामनगर कॉलोनी तिराहा नियर ट्यूबवेल सिडकुल से आरोपी मोनू पुत्र रमन निवासी हाल पता रामनगर कॉलोनी नियर डेंसो चौक थाना सिडकुल हरिद्वार स्थाई पता ग्राम अलावलपुर माजरा थाना भौरा कला जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को 15.50 अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर एक अन्य मामले में सिडकुल पुलिस द्वारा केविन केयर तिराहा रोशनाबाद सिडकुल से आरोपी शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम रोशनाबाद निकट जामा मस्जिद, थाना सिडकुल को 14.01 अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।