सीमांत के रजत पदक विजेता राजेंद्र का भव्य स्वागत
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, शाखा प्रेमनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोरासेरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह बोरा ने राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। उनकी इस सफलता पर तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है। बीते दिनों गोवा में आयोजित 24 वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह बोरा ने 100 मीटर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।
उनके देहरादून पहुंचने पर श्यामपुर राणा चौक में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए पदक विजेता का भव्य स्वागत कर शुभकामनएं दी।
इस अवसर पर कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद शाखा प्रेमनगर के संरक्षक हरि सिंह बिष्ट, अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, सचिव हंसा धामी, जगदीश बोरा, जीवन सिंह देवरारी, नरेन्द्र सिंह धामी, भूपाल सिंह नेगी, आनंदी चंद, धना परगांई, मोहित मुरारी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।