खुशी : चयनित कुलश्रेष्ठ ने मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार का माध्यम रखा था हिंदी
क्षेत्रवासियों ने दी शुभकामनाएं

कुलश्रेष्ठ फुलोरिया ने उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा के अपर पीसीएस में चयन होने पर उनके गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है।
अल्मोड़ा जनपद के तहसील चौखुटिया के छोटे से गांव आदिग्राम फुलोरिया के रहने वाले कुलश्रेष्ठ ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इन्होंने अपनी मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार का माध्यम हिंदी रखा था। इनका चयन सहायक गन्ना आयुक्त पद के लिए हुआ है। कुलश्रेष्ठ ने अपनी प्रारंभिक व इंटर तक की शिक्षा अपने गांव क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से ग्रहण की है।
कुलश्रेष्ठ पिता पूरन चंद्र फुलोरिया सीनियर फार्मेसी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कार्यरत हैं तथा माता ग्रहणी हैं। इनके बड़े भाई बैंक में कार्यरत हैं तथा दूसरे भाई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में कार्यरत हैं। कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वह प्रतिदिन 06 से 07 घंटा नियमित पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। उनके चयन को लेकर गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।