कार में चरस लेकर पहुंचा था हल्द्वानी बेचने, सघन चेकिंग में आया पकड़ में
03 किलोग्राम चरस बरामद व नशीले इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार
मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के उदे्श्य को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम हरबंस सिंह के निर्देशन, सीओ नितिन लोहनी पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चैकिंग के दौरान टीम द्वारा अर्टिगा कार को चैक करने पर वाहन चालक के कब्जे से कुल 03 किलो 14 ग्राम चरस बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम बेडीचुला थाना मुक्तेश्वर उम्र 42 वर्ष ने चंपावत जनपद के देवीधूरा से एक अज्ञात व्यक्ति से चरस लेकर हल्द्वानी बेचने आने की बात कही। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
चरस बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बरामद चरस की कीमत 03 लाख 14 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल टीकाराम व कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल थे।
इधर एनएनटीएफ टीम द्वारा फायर स्टेशन हल्द्वानी के निकट एक व्यक्ति को 19 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी रिजवान मियाँ उर्फ बाबू पुत्र रसीद मियाँ निवासी इन्दिरा नगर काबुल का बगीचा बनभूलपुरा के खिलाफ धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी एएनटीएफ उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा, कानि.अरविन्द सिंह कार्की, कानि सोनू सिंह, राजेन्द्र जोशी व नवीन कुमार शामिल थे।