दौड़ते हुए सीमांत के कृष्णा पहुंचे देहरादून, सीएम ने किया सम्मानित
नशा मुक्ति अभियान के जागरूकता दौड, नेड़ा में गोष्ठी का आयोजन

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के देवलथल क्षेत्र के रहने वाले व घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के 15 वर्षीय कृष्ण ने नशा मुक्ति को लेकर प्रदेशभर के लोगों को जागरूक करने के लिए पिथौरागढ़ के सातशिलिंग इंटर कालेज से दौड़ शुरू की थी।
नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व शपथ ग्रहण कराते हुए कृष्णा देहरादून पहंुचे। जहां सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा कृष्णा को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। कृष्णा अब तक सात जिलों में 350 से अधिक किलोमीटर की दौड़ कर 17000 लोगों तक संपर्क कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने भी कृष्णा के इस अभियान की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
कृष्णा ने बताया कि वह कुमाऊं क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और एक अगस्त को पिथौरागढ़ में इस अभियान को समाप्त करेंगे। कृष्णा के इस अभियान को लेकर संस्थाध्यक्ष अजय ओली, रवि और सूरज सहयोग में जुटे हुए हैं।
भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नेड़ा में आयोजित गोष्ठी में डाण् तारा सिंह ने भारत की स्वतंत्रता के बुनियाद तिलक और आजाद की जयंती एक ही दिन होना ऐतिहासिक संयोग बतात हुए दोनों महान सपूतों को युवाओं के लिए प्रेरेणास्रोत बताया ।
सुनीता ओली ने कहा कि युवा पीढ़ी को तिलक व आजाद को अपना आदर्श मानना चाहिए। गोष्ठी के दौरान हवन कर दोनों वीरों को श्रद्धांजलि अािर्पत की गई। गोष्ठी में केदार सिह कोरंगा, मयंक शर्मा, काव्या उप्रेती, चेतन भट्ट, प्रिंस मेहरा, दीपा देवी, ध्रुव, दृष्टि ततराड़ी, नीरज धामी, भावना कापड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।