भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर बरामद, तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल
दो आरोपी गिरफ्तार, 03 फरार

अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।
जिसके तहत कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हर की पैड़ी के निकट दो आरोपी सोनू, उम्र 54 वर्ष व विक्रम गिरी, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व दो महिलाओं सहित तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रजी/देशी शराब /बीयर बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक संजीव चौहान, हेड कांस्टेबल सजयपाल, कानि भूपेंद्र गिरी, कानि. शिवशंकर व कानि. रमेश चौहान शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।