बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस
पांच लोगों की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अल्मोड़ा जनपद से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। जनपद के सल्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की एक बस मरचूला कूपी के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी, पुलिस, फायर टीम, एसडीआरएफ टीम घटनास्थल को रवाना हो गई। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिए गए। अभी तक पांच लोगों की मौत होने व कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। हादसे में मृतकों का आकड़ा बढ़ने की संभावना जताई गई है। बस में 50 से 60 यात्री सवार होने बताए जा रहे है।
घटना सुबह 7.00 से 08 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। समचार लिखे जाने तक हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी, रेस्क्यू टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।