घर से स्कूटी लेकर गई नाबालिग किशोरी लापता
अपहरण के आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अपने घर से स्कूटी लेकर सामान लेने गई एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 नवंबर को सहसपुर निवासी एक किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के युवक पर उनकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का शक है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर धारा 137(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई। मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा. निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए मुखबिर की मदद से हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से आरोपी मौ. साहिर पुत्र मौ. अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र. 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सभावाला उप निरीक्षक राजेश असवाल, कांस्टेबल सचिन कुमार, मनोज विष्ट महिला कांस्टेबल बीना तोमर, कांस्टेबल जितेन्द्र व किरन कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।