CrimeU S NagarUttarakhand News

गुर्गी फार्म में काम करने के दौरान हुए विवाद के बाद हुए हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सितारगंज क्षेत्र में हुए हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।

 

उधमसिंह नगर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस नगेन्द्र सिह, निवासी ग्राम लौका फार्म तहसील सितारगंज जिला ऊधमसिंहनगर ने थाने पर तहरीर दी कि उसने अपने मुर्गी फार्म पर काम करने के लिये करीब दो साल पहले लालता प्रसाद पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम बरी बाजार थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंहनगर को रखा था तथा लगभग 20-25 दिन पहले सिडकुल सितारगंज में मुझे सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी कमलबाग रोड सनीस चरा थाना मुजफरपुर बिहार उम्र 26 वर्ष मिला तथा उसके द्वारा काम पर रखने की बात कही जिसको वादी द्वारा 3500 रूपए महीना में पोल्ट्री फार्म में काम पर रख लिया तथा दोनों पोल्ट्री फार्म में काम करने लगे लगभग एक सप्ताह पहले लालता प्रसाद व सुमन की आपस में काम को लेकर लड़ाई झगडा हो गया था जिस पर लालता प्रसाद के कहने पर उसके द्वारा सुमन कुमार को काम से निकाल दिया।

 

जिसके चलते सुमन लालता प्रसाद से रंजिश रखने लगा था बीते 28 जुलाई की रात को सुमन कुमार शराब पीकर गांव में लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिस पर गाँव के लोग सुमन कुमार को नशे की हालत उसके मुर्गी फार्म में छोड गये और सुमन को अपने पोल्ट्री फार्म में सुला दिया गया। 29 जुलाई की रात सुमन कुमार पूरा दिन मुर्गी फार्म में सोता रहा तथा जाने की बात कहने पर पैसे का इन्तजाम करने की बात कहकर वही रूक जाना तथा रात्री में सुमन कुमार पोल्ट्री फार्म में जहाँ लालता प्रसाद सोया था वही सो गया। बीते दिवस सुबह पोल्ट्री फार्म में जाकर देखने पर उनके नौकर लालता प्रसाद के सिर में गम्भीर चोटे होने और खून में लथ.पथ पड़ा था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी तथा सुमन कुमार मौके से फरार था तथा लालता प्रसाद आये दिन मुझसे सुमन कुमार की शिकायत करता रहता था जिस कारण रंजिशन सुमन कुमार द्वारा लालता प्रसाद की हत्या कर दी है तथा मौके से फरार हो गया है ।

 

तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में धारा-103(1) BNS सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी सनीचरा, कलमबाग रोड, थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपी द्वारा मृतक लालता प्रसाद की निर्मम हत्या की गयी जिस कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण में अभियोग से सम्बन्धित आरोपी सुमन कुमार त्वरित गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा पोल्ट्री फार्म से हाइवे पर मिलने वाले लिंक मार्गों में स्थित दुकानों व घरों के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी के तलाश हेतु फोटों प्रसारित की गयी तथा आरोपी बिहार राज्य से होने के कारण उसके भागने के सम्भावित स्थानों रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो आदि स्थानों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 

जानकारी जुटाते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे के भीतर आज आरोपी सुमन कुमार को सिडकुल सितारगंज स्थित निर्माणाधीन प्लास्टिक फैक्ट्री के आगे बने निर्णाधीन गार्ड रूम के अन्दर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से बरामद बैग से घटना में प्रयुक्त लोवर आदि बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद द्वारा पोल्ट्री फार्म के मालिक से बार दृबार उसकी शिकायत कर उसको नौकरी से हटवा देने जिसके चलते उसके मन में लालता प्रसाद के प्रति बदला लेने की भावना पैदा होना तथा घटना के समय नशे की हालत में होने के कारण मृतक लालता प्रसाद से झगडा होने पर उसके द्वारा उक्त रंजीश के चलते लालता प्रसाद के चेहरे पर सीमेन्ट के पत्थर से बार दृबार वार कर उसकी हत्या कर दी। इधर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते