कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं रखेगा मोबाइल बंद, निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई
बारिश लगातार जारी, हाइवे बंद
वर्षाकाल के दृष्टिगत लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चंपावत जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नवनीत पांडे ने अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए बगैर उनकी पूर्व अनुमति व बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंने को कहा है।
साथ ही स्वीकृत अवकाश के दौरान भी कोई अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रखने के निर्देश जारी किए है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाने की बात भी कही है।
लगातार हो रही बारिश के कारण बीते देर सायं मार्ग में फसे यात्रियों के चंपावत जिला मुख्यालय के गौरल चौड़ मैदान स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे में रुकने व भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी, जहां 130 से अधिक लोगों को ठहराया गया। लगातार हो रही बारिश के कारण आज शुक्रवार की सुबह टनकपुर- पिथौरागढ़ हाइवे में चंपावत जनपद के गुरनासंतोला, सिंगदा व स्वाला में मलबा व पत्थर आन से मार्ग अवरूद्ध हो गया, हालांकि मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी थे। लगातार हो रही बारिश व पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग खोलने के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।