अक्टूबर अंतिम सप्ताह, निकाय चुनाव
राज्य सरकार 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव कराने को तैयार

उत्तराखंड में निकाय चुनाव आगामी 25 अक्टूबर तक संपन्न कराये जायेंगे। हाईकोर्ट ने राज्य में तय समय पर निकाय चुनाव न कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई।
मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि पूर्व के आदेश पर निकाय चुनाव कराने के लिए क्या प्लान पेश किया, पूर्व में कोर्ट ने यह बताने को कहा था कि कब तक राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करेंगे और निकाय चुनाव कब तक सम्पन्न होंगे।
मामले में अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि अगस्त अंतिम सप्ताह या सितम्बर प्रथम सप्ताह में राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी और 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव सम्पन्न करा लिए जाएंगे। सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कोर्ट को बताया कि राज्य में तय समय के भीतर चुनाव लोक सभा चुनाव की वजह से नहीं हो पाए और उसके बाद वर्षात शुरू हो गयी और आधा प्रशासन आपदा में व्यस्त है।
ऐसी परिस्थिति में राज्य के लिए निकाय चुनाव सम्पन्न कराना संभव नहीं था, अब सरकार आगामी 25 अक्टूबर से पहले निकाय चुनाव कराने को तैयार है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







