लोहे की रॉड से हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश
फरार ईनामी आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और ई रिक्शा चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अंशुल को पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी 50, 000 हजार का इनामी आरोपी साबिर अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते 14-15 अक्टूबर की रात को शिवालिक नगर के जेकेटी कलस्टर में पुलिस गश्त पर तैनात हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह और होमगार्ड विक्रम सिंह ने एक ई.रिक्शा और लाल स्कूटी को संदिग्ध मानकर रोका। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
इस हमले में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन लूटकर स्कूटी से फरार हो गए जबकि चोरी किया गया ई रिक्शा मौके पर ही छोड़ दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया।
एसटीएफ देहरादून, सीआईयू हरिद्वार और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बीते दो दिवस पूर्व आरोपी अंशुल पुत्र खेम सिंह को हरिद्वार के मोहल्ला कडच्छ से गिरफ्तार कर लिया गया। अंशुल ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह और उसका साथी साबिर चोरी और नशा करने के आदी हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के डर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
आरोपी अंशुल, निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया, जनपद बिजनौर, हाल निवासी बकरा मार्केट, मोहल्ला कडच्छ, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष की निशानदेही पर बीते दिवस देवनगर क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि वह कक्षा 2 तक पढ़ा है। अपने पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत में पड़ गया।
साथी साबिर ने उसे चोरी और अपराध की ओर उकसाया। नशे की लत और पैसों की लालच में दोनों ने मिलकर कई छोटी- छोटी चोरियां की थीं। फरार ईनामी आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।